Weather Heat Wave Warning : दक्षिण बंगाल में अलर्ट जारी, सामान्य से अधिक तापमान
सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बच्चे, बुजुर्ग या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को धूप में न निकलने की सलाह
बंगाल मिरर, आसनसोल : Weather Heat Wave Warning : दक्षिण बंगाल में अलर्ट जारी, सामान्य से अधिक तापमान। भीषण गर्मी के साथ दक्षिण बंगाल लू की चपेट में है। मौसम विभाग द्वारा लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। दक्षिण बंगाल के जिलों में आगमी 28 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आसनसोल समेत अन्य जिलों में तापमान सामान्य से लगभग पांच डिग्री अधिक है।
Weather Heat Wave Warning मौसम विभाग के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के वैज्ञानिक डा. जीके दास द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दक्षिण बंगाल के जिले में 28 अप्रैल तक यह स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बच्चे, बुजुर्ग या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को धूप में न निकलने की सलाह दी गई है।
गर्मी में पर्याप्त पानी पीये। धूप में चेहरा और शरीर ढंककर बाहर निकले। गर्मी अधिक मसालेदार भोजन न खायें। धूप से तुरंत आकर ढंडा पानी न पीयें। नींबू पानी, नारियल पानी, ग्लूकोज, ओआरएस का अधिक सेवन करें।विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा राहगीरों को पानी और शर्बत पिलाया जा रहा है नियामतपुर में सोहैल रहमान के नेतृत्व में शर्बत वितरण किया गया। स्टेशन रोड पर भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा शर्बत और पानी पिलाया जा रहा है।
read also : Most Polluted Cities : Durgapur दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में, Asansol 58 वें स्थान पर
read also : Asansol में अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन, डीआरएम कार्यालय में प्रवेश के दौरान RPF से धक्का-मुक्की