संजय गये कालिम्पोंग, अर्घ्य रघुनाथपुर, 9 इंस्पेक्टरों का तबादला
बंगाल मिरर, एस सिंह: ( West Bengal News) संजय गये कलिम्पोन्ग, अर्घ्य रघुनाथपुर, 9 इंस्पेक्टरों का तबादला। राज्य पुलिस के 9 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है रघुनाथपुर के सेक्टर प्रभारी संजय चक्रवर्ती को कालिम्पोंग एमपीबी का इंस्पेक्टर बनाया गया है वही अर्घ्य मंडल को रघुनाथपुर का इंस्पेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है।