Asansol में राहगीरों को लायंस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी द्वारा दी गई पानी की बोतलें
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शिल्पांचल में भीषण गर्मी पड़ रही है। धूप में बाहर निकलने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे राहगीरों को राहत पहुंचाने के मकसद से लायंस क्लब ऑफ आसनसोल मेगा सिटी द्वारा विभिन्न हिस्सों में मिनरल वाटर की बोतलें बांटी जा रही है। बुधवार को वार्ड 44 के एनएस रोड में पानी की बोतलें बांटी गई। इस मौके नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, अध्यक्ष मनोज साहा श्रवण अग्रवाल, संतोष दत्ता, शुभम अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220427-WA0081-e1651041173686-500x295.jpg)
इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ आसनसोल मेगा सिटी अध्यक्ष मनोज साहा एवं श्रवण अग्रवाल ने कहा की संगठन की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम हर साल किए जाते हैं। इस साल भी इस गर्मी को देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया। राहगीरों के बीच कल 1200 मिनरल वाटर के बोतलें वितरण की गई थी आज यहां भी पानी बांटा जा रहा है।