रानीगंज स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से गिरे बोकारो के वृद्ध की मौत
बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज:– पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रानीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गुरुवार सुबह करीब 5:40 बजे आसनसोल की ओर जा रही एक लोकल ट्रेन के नीचे फिसलकर ट्रेन के नीचे गिरने से दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति का नाम मोहम्मद मुक्तार है। 72 साल के यह बुजुर्ग झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत नवाड़ी थाना क्षेत्र के गांजर दिही गांव का रहने वाला है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रानीगंज के वार्ड नंबर 89 के नबीनगर इलाके में अपनी बेटी दामाद के घर से झारखंड अपने घर वापस लौट रहा था, तभी यह व्यक्ति फिसल कर ट्रेन के नीचे गिर गया। रेलवे के सुरक्षा अधिकारी व अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद वृद्ध को बचाया और रानीगंज के अलु गोरिया स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रानीगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना से इलाके में मातम छा गया।