RANIGANJ-JAMURIA

सरकारी तंत्र-नेताओं की उपेक्षा से नाराज जेके नगर के युवाओं ने लगाया प्याऊ, एक रिक्शा चालक ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, जे के नगर:– दिन प्रतिदिन बढ़ते असहनीय गर्मी एवं चिलचिलाती धूप के कारण घरों से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए बिना किसी सरकारी, राजनैतिक या गैर राजनैतिक संगठनों की सहायता के जे के नगर के युवाओं ने एक सराहनीय पहल किया है। गुरूवार को जे के नगर के युवाओं के द्वारा जे के नगर बस स्टैंड में एक सार्वजनिक प्याऊ केंद्र लगाया गया।

JK NAGAR PYAU

जे के नगर बस स्टैंड में जे के नगर सहित जेमारी, बेलियाबथान, निमचा, चलाबलपुर सहित आस पास इलाके के बड़ी संख्या में लोग बस पकड़ने के लिए आते हैं, परंतु यहां राहगीरों के लिए पीने का पानी का सुविधा उपलब्ध नहीं था और इतनी गर्मी में राहगीरों को बहुत दिक्कत हो रही थीं। इलाके के लोगों ने कई बार बस स्टैंड में पीने की पानी की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई थी, मगर किसी भी सरकारी विभाग, सरकारी संस्था या गैर सरकारी संगठनों के द्वारा कुछ नहीं किया गया। जिसके कारण अंत में विवश होकर जे के नगर के युवा आगे आये और सरकारी तंत्र एवं नेताओं के उदासीन रवैया से नाराज युवकों ने इसका उद्घाटन एक गरीब रिक्शावाला से करवाया गया।

क्योंकि ये इतनी धुप और गर्मी मे भी पेट पालने के लिए बस स्टैंड मे खड़े रहते और रिक्शा चलाते हैं। मगर इनके भी पीने के लिए पानी का कोई व्यवस्था नहीं था। इसलिए जे के नगर के युवा वर्ग की तरफ से किए गए इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। इस दौरान जे के नगर के युवा सुमित यादव, विवेक भगत, उपेंद्र यादव, दीपू चौरसिया, अभिनाश राजपूत, सौरव, सचिन सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *