ASANSOL-BURNPUR

SAIL NJCS SUB COMMITTEE की बैठक बेनतीजा, ठेका श्रमिकों में आक्रोश

अगली बैठक 26 मई को संभावित

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल में कार्यरत हजारों ठेका श्रमिकों के लंबे समय से लंबित मुद्दों को लेकर SAIL NJCS SUB COMMITTEE की बैठक दिल्ली में हुई। बैठक में निविदा रहे इससे ठेका श्रमिकों में आक्रोश देखा जा रहा है। 

SAIL PAY REVISION NEWS


सेल में कार्यरत 85000 ठिकादार श्रमिको के वेतन पुनरीक्षण को लेकर आज एनजेसीएस सब कमिटी को बैठक न्यू दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में हुई। यूनियन की ओर से श्रमिको के वेतन के ऊपर जोभी बढ़ोतरी का प्रस्ताव हो वो बेसिक पे के साथ जुड़े ऐसी मांग रखी गई, परंतु मैनेजमेंट की ओर से कोई भी प्रस्ताव नहीं आया। लगातार तीसरी बैठक भी बेनतीजा रही। अगली बैठक 26/5/2022 न्यू दिल्ली में प्रस्तावित की गई है, जहा मैनेजमेंट ठिकादार श्रमिको के बेसिक पे बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव लायेगा।

गौरतलब है कि सेल के ठेका श्रमिकों के वेतन संशोधन की मांग लगातार हो रही है । अब तक हुई बैठकों में यूनियनों ने श्रमिकों का वेतन एस -1 ग्रेड के न्यूनतम मूल के अनुसार मांगा है ।

One thought on “SAIL NJCS SUB COMMITTEE की बैठक बेनतीजा, ठेका श्रमिकों में आक्रोश

  • Yes S1 ..is the common right for clw workers ,becouse mkt price day by day hiked by the govt of India ,so S1 salary is nessecery for clw with awaa arwerness also,gruity,quarters,hospital facilities also needed to clw workers ,why Central ministry killing time?. amendment emmidiatly , steel ministry .thank you sir/madam.
    Namaskar ..
    .

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *