ASANSOL-BURNPUR

IndustriAll Global Union Workshop : बदलते दौर में यूनियनों को दायरा बढ़ाने की जरूरत

बर्नपुर से इंटक के विवेकानंद कुमार हुए शामिल

बंगाल मिरर,एस सिंह, बर्नपुर: IndustriAll Global Union के द्वारा एक workshop on organising in the Base Metals Sector का आयोजन 27-28 अप्रैल2022 को विशाखापत्तनम में किया गया। इस workshop के पहले दिन industriAll global union के क्षेत्रीय सचिव अपूर्वा कैवर और क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण राव के द्वारा सभी प्रतिभागियों के स्वागत किया गया।

IndustriAll Global Union

इसमें इंटक से रघुनाथ पांडेय ( Gen. Secretary, INSMM & EEF ), श्री सतीश कुमार सिंह ( Gen. Secretary, TWU ), वंश बहादुर सिंह ( Dept. Gen. Secretary, INTUC BSP ), विवेकानंद कुमार ( Asst. Secretary, INTUC Burnpur ) , राजशेखर मंत्री ( Gen. Secretary, INTUC Vizag steel plant ) और HMS से S D Tyagi ( president, SMF), संजय वाधवकर ( राष्ट्रीय महासचिव, HMS ) , संजोत वाधवकर ( राष्ट्रीय सचिव, HMS), सुकांत रक्षित ( Gen. Secretary, HMS DSP ) ने भाग लिया।


वर्कशॉप के पहले दिन disinvestment, monetisation, privatisation, Demand, production, employment, precarious & migrant workers health and safety , after covid global situation , technology changes in steel sector, environment, welfare पर चर्चा हुई । सभी प्रतिभागियों ने एक साथ सरकार की निजीकरण नीति का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को मजदुर हित्त में काम करना चाहिये। सभी ने यूनियनों को एकजुट होकर लड़ने पर जोर दिया। isp में कार्यरत contractor workers welfare committee की सभी ने सराहना करते हुए बर्नपुर इंटक महाचीव श्री हरजीत सिंह जी की सभी ने प्रशंसा की।


IndustriAll Global Union के Director Mr. Matthias Hartwich ने अपने video conferencingके द्वारा सभी को संबोधित करते हुए Metal Sector में ग्लोबल परिस्थितियों पर बोले। उन्होंने ने कहा इस बदलते technology और digitalisation के दौर में यूनियन को अपने दायरे बढ़ाने होंगे, महिलाओं और युवाओं की भागीदारी यूनियन में बढ़ाने होंगे । उन्होंने ने कहा यूनियन के प्रतिनिधियों में Gaps को भरना होगा तभी यूनियनें मजबूती से मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ सकती है। इस दौरान Save VSP के नारे के साथ विशाखापट्टनम प्लांट के समक्ष प्रदर्शन किया गया और ईडी को ज्ञापन भी सौंपा गया

SAIL NJCS SUB COMMITTEE की बैठक बेनतीजा, ठेका श्रमिकों में आक्रोश

Leave a Reply