सीएम के निर्देश पर बैठक 5 को : झा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा के द्वारा 20 अप्रैल को कलकता में हुए बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में मुख्यमंत्री को दिये प्रस्ताव के जवाब में मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज उद्योग मंत्रालय से मेल के द्वारा आगामी 5 मई को शाम 4 बजे बैठक में भाग लेने का आमंत्रण मिला है ।




आमंत्रण पाकर सचिव ने कहा ये आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के लिए गर्व की बात है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया कि इतनी जल्द हमलोगों की सुझाव को समझते हुए उन्होंने सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया है । 5 मई को आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल कलकत्ते जाकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा ।