ASANSOL

Railway का एक और झटका ! यह MEMU ट्रेनें अब चलेंगी Express के रूप में

Asansol से खुलने वाली गया और वाराणसी पैसेंजर होंगी अब Memu Express

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल 🙁 Asansol Rail News) Railway का एक और झटका ! ( Eastern railway) ट्रेनें अब चलेंगी एक्सप्रेस ( MEMU EXPRESS) के रूप में। आसनसोल से खुलने वाली गया पैसेंजर समेत कई ट्रेनों को अब एक्सप्रेस में बदला जा रहा है 1 मई से यह ट्रेन अब एक्सप्रेस के रूप में चलेंगे यानी कि महंगाई के दौर में रेल यात्रियों को अब एक और झटका रेलवे देने जा रही है। यानी कि इन ट्रेनों में अब लोकल ट्रेन के किराए नहीं बल्कि एक्सप्रेस ट्रेन के किराए देने होंगे।

Local Trains Resume
File photo

रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निम्नलिखित मेमू पैसेंजर ट्रेनों को इसके वर्तमान समय-सारणी, ठहरावों और संघटन के साथ संशोधित ट्रेन सं. और नाम के साथ 01.05.2022 से मेमू एक्सप्रेस ट्रेनों में परिवर्तित किया जाएगा :


·         03503/03504 (मूल सं.63503/63504) बर्द्धमान – हटिया – बर्द्धमान मेमू पैसेंजर को संशोधित सं 13503/13504 के साथ बर्द्धमान – हटिया – बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।


 
·         03545/03546 (मूल सं.63545/63546) आसनसोल – गया – आसनसोल मेमू पैसेंजर को संशोधित सं. 13545/13546 के साथ आसनसोल – गया – आसनसोल मेमू एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।


·         03553/03554 (मूल सं.63553/63554) आसनसोल – वाराणसी – आसनसोल मेमू पैसेंजर को संशोधित सं. 13553/13554 के साथ आसनसोल – वाराणसी – आसनसोल मेमू एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। 

Asansol के सैकड़ों दुकानदारों का मशाल जुलूस, कहा विकास के नाम पर चलेगा बुलडोजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *