ASANSOL

आसनसोल के 55 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान

पश्चिम बर्दवान लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल पश्चिम बर्दवान लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से रबिन्द्र भवन में शानिवार को आसनसोल अदालत में 4 दशक तक वकालत करने वाले 55 वक़ीलों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर आसनसोल एडीजे मनोज कुमार राय मुख्य अथिति थे जबकि बर्दवान अदालत के एडीजे पार्थो सारथी चटर्जी बिसेष अथिति के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अमिताभ मुखर्जी ने कहा कि आसनसोल अदालत का इतिहास 114 साल का गौरवमय इतिहास रहा है। जहाँ एक से एक दिग्गज वकीलों ने इतिहास रचा जहां से कई तो देश के कई राज्य के हाई कोर्ट एवंग सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुचे । आज के इस कंप्यूटर युग मे न्याय की पद्धति भी काफी बदलाव हो गया है ।

मुख्य अथिति एडीजे मनोज कुमार राय ने कहा कि आसनसोल बार एवंग कोर्ट से दो दसक पुराना संपर्क रहा है एवंग बार के साथ न्यायिक अधिकारियों के साथ मधुर संबंध रहा है।

शानिवार को सम्मानित होने वालों में वकील सुप्रिया चटर्जी तपन चटर्जी बुंदेला प्रसाद सिंह मन्नू सिंह स्वराज चटर्जी जोगदीन्द्र गांगुली बिधान चंद्र राय नंदलाल सिंह गुरदयाल सिंह समेत कुल 55 वकीलों को शॉल प्रस्सति पत्र एवंग गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया सम्मान कार्यक्रम में संगीत एवंग गीत की प्रस्तुति की गई थी ।

जिसका सभी लोगों ने लुत्फ उठाया इस अवसर पर राजेश तिवारी सुप्रिया हाजरा सनातन धारा कृष्णेन्दू खान अयान मुखर्जी मणिपद्म मुखर्जी चंदन चटर्जी उदय गिरी, रमाकांत गिरी, अभिजीत घटक, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, अभय गिरी, आसनसोल चैम्बर आफ़ कॉमर्स के प्रेजिडेंट नरेश अग्रवाल, समाज सेवी प्रबीर धर समेत सैकड़ो वकीलों ने इस कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

Leave a Reply