ASANSOL-BURNPUR

SAIL TRAINEE के भत्ते में वृद्धि

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: ( SAIL Latest News ) TRAINEE के भत्ते में वृद्धि। लंबे समय के बाद स्टील आथरिटी आफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सेल के प्रशिक्षुओ के भत्ते में वृद्धि कर दी गई है। ACT यानि की S1 TRAINEE को अब पहले वर्ष 12900 और दूसरे वर्ष 15000 रूपये मासिक मिलेगा। पहले यह 8600 और 10 हजार था।

वही OCT यानि की S3 TRAINEE को अब पहले वर्ष 16100 और दूसरे वर्ष 18300 रूपये मासिक मिलेगा।  पहले यह 10000 और 12 हजार 200 था। प्रशिक्षण के भत्ते में वृद्धि का फैसला बीते 27 अप्रैल को सेल के बॉर्डर डॉक्टर के बैठक में लिया गया था इससे संबंधित निर्देश आज जारी कर दिया गया है। यूनियन ने इस फैसले का स्वागत किया है लेकिन का कहना है कि इस राशि में और वृद्धि की जरूरत है।

Leave a Reply