Asansol से ये MEMU PASSENGER फिर से चलेंगी, लंबे समय से था इंतजार
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( RESTORATION OF MEMU PASSENGER from Asansol) कोरोना संकट के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा आसनसोल से चलाई जाने वाली कई ट्रेनों को बंद किया गया था जिसके फिर से शुरू होने का इंतजार रेल यात्रियों को लंबे समय से था आखिरकार इन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है




रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को 02.05.2022 के प्रभाव से पुनर्बहाल की जाएगी :
08651 बराभूम – आसनसोल मेमू प्रतिदिन 18:50 बजे बराभूम से खुलेगी और 20:35 बजे आद्रा पहुँचेगी (परिचालनिक बाध्यताओं के कारण आद्रा में संक्षित समापन) और 08652 आसनसोल – बराभूम मेमू प्रतिदिन 15:05 बजे आसनसोल से खुलेगी और 18:25 बजे बराभूम पहुँचेगी।
08173 आसनसोल – टाटा मेमू प्रतिदिन 08:25 बजे आसनसोल से खुलेगी एवं 13:30 बजे टाटा पहुँचेगी और 08174 टाटा – आसनसोल मेमू प्रतिदिन 08:25 बजे टाटा से खुलेगी एवं 13:30 बजे आसनसोल पहुँचेगी।
08657 आद्रा – आसनसोल मेमू प्रतिदिन 07:00 बजे आद्रा से खुलेगी एवं 08:10 बजे आसनसोल पहुँचेगी।