PANDESWAR-ANDAL

Andal में कुआं धंसने से दहशत

बंगाल मिरर, अंडाल : ( Asansol Durgapur News Today ) घनी आबादी वाले क्षेत्र में सरकारी कुएं में स्नानऐसा करते-करते कुआँ अचानक धंस गया।धंसते हुए एक बच्चे को उसकी माँ ने आनन-फानन में  बचाया ।रविवार को एक बार फिर धंसान से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना अंडाल थाना क्षेत्र की हैखांद्रा पंचायत के सिदुली के दिघी बागान क्षेत्र में धंसान से कुआं धंसने पर स्थानीय निवासियों ने कहा कि कुएं में पानी भरते समय अचानक कुआं धंसगया.


रविवार की सुबह कुएं पर  जब बच्चा नहा रहा था तो उसकी मां ने धंसते हुए कुए से बच्चे को बाहर निकाला और रविवार को हुई इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. बता दें कि इस भीषण गर्मी में पूरे इलाके में पानी की समस्या गहरा गई है. धंसान के कारण कुएं के धंसने से इलाके में जल संकट पैदा हो गया है।

Leave a Reply