Asansol छुट्टी के दिन मेयर-चेयरमैन ने की अभियंताओं के साथ बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) Asansol छुट्टी के दिन मेयर-चेयरमैन ने की अभियंताओं के साथ बैठक, दिये आवश्यक निर्देश.गर्मी और ईद के मद्देनजर रविवार को छुट्टी के दिन भी मेयर बिधान उपाध्याय और चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने नगरनिगम में जलापूर्ति एवं बिजली विभाग से संबंधित अभियंताओं को लेकर बैठक की। इस दौरान अभियंताओं को आवश्यक निर्देश भी दिये गये।




बैठक में मेयर और चेयरमैन ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि ईद के दौरान जलापूर्ति को लेकर कहीं समस्या न हो इस पर विशेष जोर दें।स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव को लेकर भी निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जो भी समस्या है,उसे जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव, अचिंत्य बारूई, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी, सद्दाम उल हक आदि मौजूद थे।