ASANSOLPoliticsPOLL 2021RANIGANJ-JAMURIA

आलोक समर्थकों समेत भाजपा में

बंगाल मिरर, आसनसोल : जामुड़िया के पूर्व तृणमूल नेता आलोक दास समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए। निघा स्थित होटल में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने झंडा थमाकर आलोक को भाजपा में शामिल कराया।

आलोक समर्थकों समेत भाजपा में

गौरतलब है कि जामुड़िया में तृणमूल से कुछ समय पहले ही आलोक दास ने इस्तीफा दिया था एक समय वह इलाके में तृणमूल के कद्दावर नेता थे।

इस मौके पर भाजपा नेता पवन सिंह, दिग्विजय सिंह, सभापति सिंह, संतोष सिंह, पंकज तिवारी आदि मौजूद थे।

  • advt election
  • election advt mj
  • election advt

Leave a Reply