ASANSOL

TMC की अहम बैठक 5 को , कल तृणमूल भवन का उद्घाटन

कोलकाता से चुनिंदा बैठक के लिए नेताओं को आ रहे फोन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः ( West Bengal News ) TMC की 5 को अहम बैठक, नेताओं को आ रहे फोन , तृणमूल भवन का उद्घाटन, तृणमूल कांग्रेस के तपसिया रोड स्थित कार्यालय को नये सिरे से बनाया जा रहा है। इसे बनाने में दो से ढाई साल का समय लगेगा। तब तक तृणमूल कांग्रेस नये कार्यालय में अस्थायी रूप से चलेगा। यह कार्यालय कोलकाता स्थित कैनाल साउथ रोड, मेट्रोपोलिटन सीएचएस लिमिटेड के पास चलेगा। यहां तृणमूल भवन का उद्घाटन कल किया जायेगा।

TMC की अहम बैठक

वहीं आगामी पांच मई को तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की अध्यक्षता में राज्य भर के तृणमूल नेताओं की बैठक होगी। इसमें टीएमसी के कार्यकारिणी कमेटी पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के अध्यक्ष और चेयरमैन को बुलाया जा रहा है। शिल्पांचल से भी नेताओं को इस बैठक में बुलाया जा रहा है। जिन नेताओं को बैठक में जाना है, उन्हें कोलकाता से फोन किया जा रहा है। टीएमसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले से अब तक पांच नेताओं के बैठक में उपस्थित रहने की पुष्टि हुई है। इसमें राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी, सचिव वी. शिवदासन दासू, जिलाध्यक्ष सह मेयर बिधान उपाध्याय और प्रदेश टीएमसी प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष सह कोर कमेटी सदस्य अशोक रूद्र शामिल हैं।

Leave a Reply