ASANSOLBusiness

Berger Paint डीलर न्यू जयपुर मार्बल हाउस ने रचा इतिहास

बंगाल मिरर, आसनसोल: बर्जर पेंट के डीलर न्यू जयपुर मार्बल हाउस ने रचा इतिहास नए वित्त वर्ष 22 23 के अप्रैल माह में न्यू जयपुर मार्बल हाउस ने दुर्गापुर डिपो में सर्वाधिक विक्री करते हुए एक रिकॉर्ड कायम किया । वित्तीय वर्ष 2022 23 के प्रथम माह में शतक के साथ शुरुआत की। यह शिल्पांचल के लिए गर्व की बात है।

इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए दुर्गापुर बर्जर पेंट डिपो के ब्रांच मैनेजर श्री निरुपम घोष, डिपो के असिस्टेंट मैनेजर श्री मनोज सेन, आसनसोल के सेल्स ऑफिसर श्री कृष्णा राय के संग न्यू जयपुर मार्बल हाउस के डायरेक्टर श्री मुकेश तोदी, श्रीमती माधुरी तोदी एवं श्री गौरव लोसलका मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *