Asansol दुकानों में घुसा डंपर, लाखों का नुकसान
बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol Live News Today) आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत पंचगछिया में शुक्रवार की तड़के एक डंपर दुकानों में घुस गया ।डंपर के धक्के से दो दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया है इस घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।




डंपर के धक्के से दुकानों के क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । बताया जाता है कि डंपर पर गिट्टी लोड था। डंपर गौरान्डी की ओर से जुबली मोड़ की तरफ जा रहा था उसी दौरान अहले सुबह करीब 3:00 बजे डंपर ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो को टक्कर मारते हुए दुकानों में जा घुसा। इस हादसे में एक इलेक्ट्रॉनिक्स सहित मोबाइल दुकान और एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान क्षतिग्रस्त हुई है क्षतिग्रस्त दुकानदार मुआवजे की मांग कर रहे हैं।