नियामतपुर में ईबी का छापा, नकली नारियल तेल भारी मात्रा में जब्त, एक हिरासत में
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : ( Asansol News Today ) आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत नियामतपुर के लिथुरिया रोड पर एक व्यापारी की दुकान पर मंगलवार दोपहर प्रवर्तन शाखा( ईबी) और कुल्टी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.इस कार्रवाई में व्यवसायी अनीश शर्मा को हिरासत में सिया गया है, पता चला है कि स्थानीय व्यवसायी अनीश शर्मा डुप्लीकेट निहार तेल अवैध रूप से बेचता था ।
प्रवर्तन शाखा ने इसकी शिकायत मिलने पर उसकी दुकान पर छापा मारा। वहां से भारी मात्रा में नकली निहार तेल की बोतलें और सामग्री को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इस मिलावटी तेल को बनाने का धंधा कहां और कैसे चल रहा है, इसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।