RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया में किसानों को कृषक रत्न सम्मान

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, जामुड़िया:– पूरे राज्य के साथ-साथ आज जामुडिया में भी कृषि क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को कृषक रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में जामुड़ीया के बीडिओ कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां चिचुड़िया निवासी तापस मंडल नामक एक किसान को 10 हजार रुपए का चेक और एक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।‌ इस मौके पर जामुड़ीया के विधायक हरेराम सिंह, जामुड़ीया पंचायत समिति की सह सभापति रेणुका बावरी, चीचूड़िया, हिजलगोड़ा, डोबराना, पड़ासिया पंचायतों के प्रधान, किसानों से जुड़े सरकारी संगठन आत्मा के चेयरमैन, कृषि अधिकारी आसिफ इकबाल आदि उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि राज्य में किसानों और कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा हर साल 14 मार्च को कृषक रत्न पुरस्कार दिया जाता है। इस साल यह पुरस्कार मंगलवार को पूरे राज्य में दिया गया। हर ब्लॉक से एक किसान को यह पुरस्कार दिया जाता है। जामुड़ीया ब्लॉक से यह पुरस्कार चीचूड़िया गांव निवासी तापस मंडल को दिया गया। उन्हें 10 हजार रुपए का चेक और एक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

Leave a Reply