Asansol दक्षिण थाना द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस द्वारा उत्सर्ग अभियान के तहत राज्य भर में रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण थाना ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220520-WA0087-500x225.jpg)
यहां डीसीपी (सेंट्रल) डॉक्टर कुलदीप एसएस, साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धरआसनसोल बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता, आदि उपस्थित थे। रक्तदान शिविर के दौरान साउथ थाना के पुलिस अधिकारियों सीपीवीएफ कर्मियों और अन्य स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया यहां 60 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया ।
इस मौके पर डीसीपी(सेंट्रल) डॉ कुलदीप एसएस ने बताया कि गर्मी के मौसम में रक्त की कमी देखी जाती है इसे दूर करने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विभिन्न थानों की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम किए गए और आगे भी किए जाते रहेंगे 30 मई तक यह अभियान चलेगा वही प्रवीर धर नेलगातार इन रक्तदान शिविरों के आयोजन के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम को धन्यवाद दिया आज के शिविर के आयोजन के लिए आसनसोल दक्षिण थाने के आई सी कौशिक कुंडु को विशेष रूप सेवा धन्यवाद दिया