Breaking : KNU गतिरोध को लेकर बड़ा फैसला
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) काजी नजरूल विश्वविद्यालय में आनलाइन परीक्षा ( Online Exam ) को लेकर जारी गतिरोध को देखते हुए राज्य के कानून मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में अपकार गार्डेन स्थित उनके आवासीय कार्यालय में शनिवार शाम को बैठक की गई। बैठक में मंत्री के अलावा कुलपति डा.साधन चक्रवर्ती, विवि की आंतरिक कमेटी के पदाधिकारी सह आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, विवि स्पोर्टस कमेटी के चेयरमैन अशोक रूद्र, बीसी कालेज के प्राचार्य डा. फाल्गुनी मुखर्जी समेत विवि आंतरिक कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि गतिरोध को मिटाने फिलहाल परीक्षा को टालने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल न ही आफलाइन और न ही आनलाइन परीक्षायें होगी। वहीं कैंपस खुलेगा। इसके बाद परीक्षा को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।शीघ्र बैठक के निर्णय के आधार पर निर्देश जारी कर दिया जायेगा।
बंगाल मिरर द्वारा सबसे पहले यह खबर ब्रेक की गई थी ऊपर देखें विवि द्वारा जारी किया गया निर्देश जिसमें सभी परीक्षाएं 30 जून तक स्थगित कर दी गई है वही निर्देश दिया गया है कि उपचुनाव के कारण जो क्लास प्रभावित हुए थे उनकी भरपाई की जाएगी। (वर्तमान हाईटेक युग में यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम आप तक सटीक सूचनाएं और त्वरित समय पर पहुंचाएं। इसके लिए हमारी अनुभवी टीम हमेशा सक्रिय रहते हैं और आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद का नतीजा है कि हम आप लोगों तक सही सूचनाएं सही समय पर पहुंचा पा रहे हैं आप अपना प्यार और भरोसा बनाए रखें)
गौरतलब है कि आसनसोल स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय में आनलाइन परीक्षा की मांग पर 48 घंटे से सैकड़ों विद्यार्थी आन्दोलन पर हैं। शुक्रवार की रात विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों और पुलिस के बीच भारी हंगामा हुआ। रात में विद्यार्थियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज और हमला करने का आरोप लगाया, लेकिन शनिवार की सुबह उनके सुर बदल गए। वहीं विवि मुख्य भवन के बाहर सैकड़ों विद्यार्थी समाचार लिखे जाने तक धरना पर बैठे और लेटे हुए थे