ASANSOL

वार्ड 41 में 30 साल से जमा है कचड़ा, करा रहूं सफाई : जीतू सिंह

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 41 के दिलदारनगर इलाके में बरसात होने पर जलजमाव की समस्या होती है। इस समस्या से इलाके के लोगों को निजात दिलाने के लिए पार्षद रणबीर सिंह जीतू के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जेसीबी से वार्ड के बड़े नालों की सफाई की गई।

पार्षद रणबीर सिंह जीतू ने कहा कि वार्ड में 25 साल तक सीपीएम का पार्षद और पांच साल भाजपा का पार्षद रहा। लेकिन 30 साल में इस समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने की कोई पहल नहीं की गई। यहां तीस सालों से जमी गंदगी की सफाई कराई जा रही है। नालियों को अच्छी तरह से सफाई की जा रही है। ताकि बारिश होने पर पानी आसानी से निकल सके। मजदूरों के द्वारा सफाई संभव नहीं थी। इसलिए मेयर और मंत्री से अनुरोध कर मशीन उतारा गया है। जिसके बाद यहां से कचड़े का ढेर निकल रहा है।

Leave a Reply