सड़क हादसे में 2 श्रमिकों की मौत
बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया बहादुरपुर में सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे बहादुरपुर मोड़ के पास मजदूरों के घर लौटने के क्रम में हुआ। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि दोनों मृत युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे।
संभवत: मोटरसाइकिल को डंपर से ने धक्का मार दिया। दोनों घायलों को गंभीर हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक जामुड़िया की निजी फैक्ट्री के कर्मचारी थे। प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक अंडाल क्षेत्र के खांद्रा मोइरा के रूप में निवासी थे।
readl also: Asansol में रेलवे का बुलडोजर रोकने उतरी टीएमसी, प्रदर्शन, डीआरएम नहीं मिले