Howrah-Delhi मेन लाइन से हटे आन्दोलनकारी, 80 के रूट बदले 50 रद
दिल्ली की ओर जानेवाली ट्रेनों को आसनसोल से ग्रैंड कार्ड लाइन में किया डायवर्ट, पटना से गया-किउल के रास्त चली कई ट्रेनें
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Railway Track Blocked in Bihar ) Howrah-Delhi मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप, 80 के रूट बदले 50 रददिल्ली की ओर जानेवाली ट्रेनों को आसनसोल से ग्रैंड कार्ड लाइन में किया डायवर्ट, पटना से गया-किउल के रास्त चली कई ट्रेनें। अगर आप आसनसोल से ट्रेन से पटना की ओर जाने वाले तो यह खबर जरूर पढ़ें। दो दिनों से बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया में आन्दोलनकारी ट्रैक जाम किये हुए हैं। जिसके कारण हावड़ा-दिल्ली मेनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। दो दिन से आन्दोलकारी ट्रैक पर जमे हैं। वह ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। रेलवे से लेकर जिला प्रशासन उनके मान मनुव्वल में जुटा रेलवे के अनुसार शाम पौने 6 बजे आन्दोलनकारी ट्रैक से हटे। जिसके बाद परिचालन सामान्य हुआ।
आज पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद कर दिया। हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो को ग्रांड कॉर्ड लाइन से ले जाया गया। दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को गया-किउल के रास्ते चलाया गया।इस तरह से कुल 80 ट्रेनों के रूट बदले गये। वहीं 50 ट्रेनें रद कर दी गई। 24 घंटे से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस फंसी रही, उसके यात्रियों को बस से पटना भेजा गया। अचानक ट्रेनों का आवागमन बाधित होने से लाखों रेलयात्रियों को परेशानी हो रही है। रेल संघर्ष समिति बड़हिया के बैनर तले आन्दोलन किया जा रहा है।कोरोना काल के बाद से वह लोग स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव की मांग कर रहे हैं। बीते वर्ष 25 जुलाई को भी आठ घंटे के लिए रेल ट्रैक जाम किया था।