Asansol – Chittaranjan मुख्य सड़क की 9 करोड़ से बदलेगी सूरत
बंगाल मिरर, काजल मित्रा, रूपनारायणपुर : ( Asansol Live News Today ) Asansol – Chittaranjan मुख्य सड़क की 9 करोड़ से बदलेगी सूरत आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग सालानपुर प्रखंड में रूपनारायणपुर डाबर जंक्शन से चौरांगी ोमोड़ तक के कार्य का शिलान्यास गुरुवार को आसनसोल के मेयर सह बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय ने की। इस पर करीब 8 करोड़ 80 लाख 12 हजार 715 रुपये की लागत से सात किलोमीटर की पिच सड़क की मरम्मत की होगी।




यह कार्य विधायक की पहल पर पीडब्लूडी द्वारा किया जा रहा है। विधायक विधान उपाध्याय ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से गड्ढों से भरी हुई है और इसके कारण यह बहुत मुश्किल हो रही है. इसलिए लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से आज इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का पूर्ण नवीनीकरण इसके लिए काफी समय पहले टेंडर हुआ था लेकिन कोरोना के चलते कार्यालय बंद होने के कारण इसमें कुछ देर हो गई।
इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, रूपनारायणपुर पंचायत प्रमुख रानू रॉय, उप प्रधान संतोष चौधरी, मनोज तिवारी, दिनेश लाल श्रीवास्तव, पिंटू सिंह, सुभाष महाजन, बीर सिंह और कई अन्य लोग थे.