Asansol में 15 Maa Canteen खुलेंगे, हर वार्ड में बढ़ेंगे सफाई कर्मी
जून से हर घर से कूड़ा उठाने का कार्य होगा शुरू
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नगर निगम के नये सभागार में गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई । इस बैठक में शहर की साफ-सफाई को बेहतर, मानसून पूर्व तैयारियों तथा विभिन्न सामाजिक योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निगमायुक्त नितिन सिंघानिया, मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक मौजूद थे।




बैठक के बाद निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने बताया कि मानसून के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई पर जोर देते हुए आसनसोल के 106 वार्डों में निकासी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई । बरसात के आने से पहले ही सभी बड़े नालों की साफ सफाई की जा रही है। गारूई नदी की भी सफाई की जा रही है। साफ-सफाई पूरा करने के लिए मैन पावर भी बढ़ाया जाएगा। निर्मल बंधु के तहत एजेंसी के माध्यम से हर वार्ड के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी नियुक्त किये जायेंगे। इसके लिए टेंडर किया गया है। साथ नगरनिगम के शत प्रतिशत लोगों के घर -घर जाकर कचरा संग्रह करने के लिए भी जून महीने से प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके लिए कूड़ेदान वितरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।
इसके साथ ही विधवा एवं वृद्धा पेंशन सहित अन्य पेंशन के लिए भी कुछ कोटा खाली है । लोगों से उस कोटा में आवेदन करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही नगर निगम की तरफ से चलाए जा रहे मां कैंटीन की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी चार कैंटीन चल रहे हैं। जहां से लोगों को पांच रुपये में भोजन मिल रहा है। बहुत जल्द 15 और नए मां कैंटीन खोले जाएंगे।