ASANSOL

BANDEL – MAGRA मगरा के बीच तीसरी लाइन के लिए शुरू हुआ कार्य, पढ़ेे ट्रेन सेवाओं रहो पर क्या पड़ेगा सर

बंगाल मिरर,आसनसोल : ( Trains Cancelled) पूर्व रेलवे के हावड़ा -बर्द्धमान ( Howrah-Burdwan Main Line ) मेन लाइन पर बंडेल और शक्तिगढ़ रेलखंड पर बंडेल और मगरा स्टेशन पर तीसरी रेल( Bandel Magra Third Line ) को जोड़ने के साथ नान इंटरलाकिंग होगा । आज से 31 मई तक यह कार्य चलेगा इससे ट्रेनों के रद होने से रेलयात्रियों की मुश्किलें बढेंगी। आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी के अलावा पूर्वांचल, सियालदह बलिया, हाटे-बाजारे एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें रद रहेंगी। इस दौरान हावड़ा और सियालदह से देश के विभिन्न रूटों की 82 महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग – अलग दिनों में रद करने की घोषणा कर दी गई है । विशेषकर बंगाल से बिहार और उत्तर प्रदेश जानेवाली काफी ट्रेनें रद रहेंगी।यही नहीं जलपाईगुड़ी और उत्तर-पूर्व की भी कई ट्रेनें रद रहेंगी।


इससे 14 ट्रेनों के रूट बदल जाएंगे । इसके साथ ही अनगिनत ईएमयू यानि की लोकल ट्रेनें रद रहेंगी |रेलवे की ओर से बताया गया है कि  27 से 30 मई तक ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा । 27 मई की दोपहर तीन बजे से 30 मई दोपहर तीन बजे तक इसके कारण बंडेल होकर ट्रेन नहीं चलाई जा सकेंगी । कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जाएगा । अन्य ट्रेनें रद कर दी जाएंगी । जिन ट्रेनों के मार्ग बदलेंगे , उनमें धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्स्प्रेस के साथ ही, हावड़ा-ऋषिकेश दून एक्सप्रेस और हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्स्प्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं ।


Trains Cancelled : रद होनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेनें


03047 हावड़ा : रामपुरहाट विश्वभारत फास्ट पैसेंजर 27 से 30 मई । ● 03048 रापुरहाट हावड़ा विश्वभारत फास्ट पैसेजर 28 से 31 मई ● 12384 आसनसोल सियालदह एक्सप्रेस 27 , 28 व 30 मई • 12383 सियालदह आसनसोल एक्सप्रेस 27 , 28 व 30 मई ● 13045 हावड़ा दुमका मयुराक्षी एक्सप्रेस 26 से 29 मई ● 13046 ठुमका : हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस 28 से 31 मई • 13015 हावड़ा जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस 25 से 30 मई • 13016 जमालपुर : हावा कविगुरु एक्सप्रेस 27 से 31 मई • 22321 हावड़ा सिउडी हल एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक रद 22322 सिउड़ी : हावा हुल एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक रद  • 22198 झांसी : हावड़ा प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 27 मई को रद • 22197 हावड़ा : झासी प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 29 मई को रद ● 13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस 25 से 30 मई तक र ● 13032 जयनगर : हावडा एक्सप्रेस 26 से 31 मई तक रद ● 13137 कोलकाता : आजमगढ़ एक्सप्रेस 30 मई को रद ● 13138 आजमगढ़ : कोलकाता एक्सप्रेस 31 मई को रद ● 13105 सियालदह : बलिया एक्सप्रेस 26 से 30 मई तक रद ● 13106 बलिया : सियालदह एक्सप्रेस 27 से 31 मई तक रद ● 15052 गोरखपुर : कोलकाता एक्सप्रेस 26 मई को रद

 (Trains Cancelled) 15051 कोलकाता : गोरखपुर एक्सप्रेस 27 मई को रद 15048 गोरखपुर : कोलकाता एक्सप्रेस 27 व 29 मई को रद ● 15047 कोलकाता : गोरखपुर एक्सप्रेस 28 व 30 मई को रद • 15050 गोरखपुर : कोलकाता एक्सप्रेस 28 मई को रद • 15049 कोलकाता : गोरखपुर एक्सप्रेस 29 मई को रद • 13021 हावड़ा : रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 27 से 29 मई • 13022 रक्सौल : हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 28 से 30 मई ● 13185 सियालदह जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस 26 से 29 मई ● 13186 जयनगर : सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस 27 से 30 मई ● 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस : 27 से 29 मई रहेगा ।  ● 13024 गया : हावडा एक्सप्रेस 28 से 30 मई ● 13155 कोलकाता : दरभंगा मिथिलांचल एक्सप्रेस 26 व 29 मई ● 13156 दरभंगा : कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस 27 व 30 मई • 13159 कोलकाता : जोगबनी एक्सप्रेस 27 मई ● 13160 जोगबनी : कोलकाता • 13165 कोलकाता : सीतामढी एक्सप्रेस 28 मई ● 13166 सीतामढ़ी : कोलकाता एक्सप्रेस 29 मई ● 13135 कोलकाता : जयनगर एक्सप्रेस 28 मई ● 13136 जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस 29 मई • 13029 हावड़ा : मोकामा एक्सप्रेस 26 से 29 मई ● 13030 मोकामा हावड़ा एक्स्प्रेस 27 से 30 मई एक्सप्रेस 28 मई

Trains Cancelled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *