RANIGANJ-JAMURIA

तृणमूल नेता सह पार्षद ज्योति सिंह ने अपने जन्मदिन के मौक़े हुजूर गौसेबांग्ला के दरगाह पर किया चादरपोशी

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज – आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 34 के पार्षद और तृणमूल नेता ज्योति सिंह ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर सह परिवार के साथ रानीगंज के दरगाह हुजूर गौसेबांग्ला के मज़ार पर चादरपोशी किया इस दौरान संवाददाता से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहाँ की मे हर वर्ष अपने जन्मदिन पर बाबा के दरबार मे आता हूँ और आज भी आया हूँ आज मैंने यहाँ अपने वार्ड वासियो और रानीगंज शहर वासियो के लिए दुआ मांगी है की पूरे शहर मे इसी तरह शांति बना रहे और सभी लोग आपस मे मिल जुल कर खुशी से रहे और आगे उन्होंने कहाँ की हम रानीगंज वासी काफ़ी शोभाग्यसाली है की हम लोगो के बीच हुजूर गौसेबंगला का दरगाह है और ये बाबा की ही हम सब पर कृपा है की रानीगंज वासी सभी खुशी से और मिलजुल कर रहते है

पूरे पश्चिम बंगाल मे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व मे सही मायने मे सभी जाति और धर्म के लोगो का सम्पूर्ण विकास हुआ है और आज सभी लोग पूरे बंगाल मे शांति से और भाईचारे के साथ अपना जीवन यापन कर रहे है और उसी तरह रानीगंज मे भी विधायक तापस बनर्जी के नेतृत्व मे सम्पूर्ण विकास हो रहा है और इसलिए आज मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधायक तापस बनर्जी के लम्बी आयु के लिए हुजूर गौसेबांग्ला से दुआ की है |

Leave a Reply