ASANSOL

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल द्वारा गुरमत समर कैंप का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : हर साल की तरह इस साल भी गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल पश्चिम बंगाल ने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर ,सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिहार एवं आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से दिनांक 26 मई से 29 मई तक गुरमत समर कैंप का गुरुद्वारा साहिब आसनसोल में आयोजन किया जिसमें लगभग 350 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कैंप में बच्चों को सिख इतिहास, गुरबाणी अध्ययन, दस्तार सजाने की शिक्षा देने के लिए विशेष तौर पर गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के डायरेक्टर को -ऑर्डिनेशन सरदार बलजिंदरपाल सिंघ, शिरोमणि गुरुद्वार प्रबंधक कमेटी के प्रचारक भाई हरविंदर सिंघ, भाई शमशेर सिंघ, अमृतसर से बीबी कुलदीप कौर, भाई गुरजिंदर सिंघ, भाई पलविंदर सिंघ एवं टर्बन कोच भाई गुरचरण सिंघ यहां पहुंचे ।

बच्चों के लेक्चर, सा्खी, कविता, गीत, प्रश्नोत्तरी दस्तार, चित्रकारी, के मुकाबले कराए गए इस कैंप का दिनांक 29 मई रविवार को समापन समारोह था जिसमें अमृत संचार का आयोजन किया गया । यह अमृत संचार श्री अकाल तख्त अमृतसर से आए पांच प्यारों द्वारा किया गया जिसमें लगभग लगभग 40 प्राणियों ने गुरु जी की बक्शीश की हुई खंडे बांटे की पाहुल का अमृतपान किया ।

 इस समापन समारोह में शामिल होने के लिए विशेष तौर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर के महासचिव सरदार करनैल सिंघ पंजोली, सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिहार के अध्यक्ष सरदार सुरज सिंघ नलवा, फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा के सूचना केंद्र के इंचार्ज सरदार सुरेंद्र सिंघ, सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी सरदार परमीत सिंघ पहुंचे इन्होंने अपने कर कमलों द्वारा बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया एवं भरोसा दिलाया वे हमेशा गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिमी बंगाल का तन- मन- धन से सहयोग करते रहेंगे 

।इस मौके पर आसनसोल गुरुद्वारा कमेटी‌‌ के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंघ बरारा, सचिव बलजिंदर सिंघ, ।  सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तजिंदर सिंघ बल ,सचिव सरदार दलविंदर सिंघ, पारबलिया कमेटी के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ,पंजाबी मोर केअध्यक्ष इंदर सिंघ जी ,बराकर कमेटी के सचीव सरदार जतिंदरपाल सिंघ, निंघा गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार राजा सिंघ इस अवसर पर मौजूद थे। 

गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंघ ,गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिमी बंगाल के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंघ पूर्वा , सचिव सरदार जसपाल सिंघ ,कोषाध्यक्ष सरदार हरदीप सिंघ ,सांगठनिक सचिव सरदार रविंद्र सिंघ, अतिरिक्त सचिव स बलजीत सिंघ, सोहन सिंघ ,कीर्तन विंग सचिव गुरदीप सिंह ,रानीगंज यूनिट के ई़चार्ज सरदार बलजीत सिंघ आसनसोल यूनिट के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंघ, कुमारधुबी के सरदार परविंदर सिंघ,हरजीत सिंघ, स्त्री विंग की अध्यक्ष बीबी दलजीत कौर,रविंदर कौर, सचिव बीबी जसवीर कौर, सह सचिव बीबी मनप्रीत कौर एवं विद्यार्थी विंग के सभी सदस्यों का इस कैंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

पूर्वी भारत के सचिव सरदार गुरविंदर सिंह ने यह बताया की इस पदार्थ वादी युग में जहां नैतिकता का पतन हो रहा है वही बच्चों को दुनियावी पढ़ाई के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा की तरफ भी जरूर ध्यान देना चाहिए एवं यह शिक्षाएं गुरमत कैंप में ही मिलती है। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल पश्चिमी बंगाल पूरे साल साप्ताहिक गुरमत क्लास ,कीर्तन मुकाबले गुरबाणी पाठ मुकाबले, दस्तार मुकाबले ,लेक्चर मुकाबले ,कविता मुकाबले, पारिवारिक पिकनिक, इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित करती है एवं बच्चों को प्रोत्साहित तथा जागरूक करती है।

Leave a Reply