ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Breaking : Jamuria में हथियार की नोंक पर सीएसपी में लूट

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, जामुड़िया : ( Breaking News ) जामुड़िया थानान्तर्गत दामोदरपुर इलाके में सशस्त्र अपराधियों ने बैंक के सीएसपी में  धावा बोलकर रुपये लूटे और फरार हो गये। इस घटना से जामुड़िया इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन को पहुंची है। इस संंबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। वह लूट की पूरी वारदात कैद हो गई है सीसीटीवी में। सूचना पाकर विधायक हरे राम सिंह भी मौके पर पहुंचे

सीसीटीवी में कैद अपराधी

बताया जा रहा है कि जामुड़िया के दामोदरपुर स्थित बैंक सीएसपी में रात करीब नौ बजे बाइक पर दो अपराधी आये। उन्होंने हथियार की नोंक पर सीएसपी संचालक और ग्राहकों को डराया धमकाया। उसके बाद नगदी लूटकर फरार हो गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल प्राथमिक जांच में 25 हजार की लूट बताई जा रही है।

Leave a Reply