BusinessLatestNational

एक जून से जानें क्या-क्या बदलेगा

 बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : आगामी एक जून से काफी कुछ बदलनेवाला है। जिसका असर आपके जीवन  पर पड़ेगा।एक जून से बिना हालमार्क ( Hallmark ) के गहने नहीं बिकेंगे। पश्चिम बंगाल में राशन व्यवस्था में राशन में अनाज वितरण काफी बदलेगा। अब मोबाइल के जरिए एटीएम से नगद निकाल पाएंगे।

violet colored indian rupees
Photo by DEV ROY on Pexels.com

1 जून बदल जाएगा नियम। अब ज्वैलर्स बगैर हॉलमार्क वाला सोना नहीं बेच सकेंगे। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने  4 अप्रैल 2022 को एक अधिसूचना जारी कर घोषणा की थी। बता दें कि अब तक 6 शुद्धता श्रेणियों 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट और 24 कैरेट के लिए सोने की हॉलमार्किंग की अनुमति थी। इस प्रकार अन्य शुद्धता (21KT या 19KT) के सोने के आभूषणों को बेचने से पहले हॉलमार्क करना अनिवार्य नहीं था।  अमेजन पर ई-बुक नहीं खरीद पायेंगे

1 जून 2022 से मोबाइल यूजर्स अमेजन (Amazon) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ई-बुक्स की खरीददारी नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह नई गूल प्ले स्टोर पॉलिसी (Google Play Store Policy) है। अमेजन (Amazon) ने ऐप्पल ऐप स्टोर बिलिंग नीतियों के अनुसार 2011 में बी आईओएस डिवाइस से डिजिटल बुक बायिंग सपोर्ट को हटा दिया।

वहीं एक जून 2022 से Apple के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इससे भारत में Apple आईडी का उपयोग करके सब्सक्रिप्शन और ऐप खरीदारी के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। मतलब है कि अब आप अपने भारतीय क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग ऐप स्टोर से ऐप खरीददारी नहीं कर पाएंगे। साथ ही आईक्लाउड+ और Apple म्यूज़िक जैसे Apple सब्सक्रिप्शन कार्ड से पेमेंट नहीं किया जा सकेगा।

मोबाइल से निकाल पाएंगे एटीएम से पैसे

1 जून 2022 से अब मोबाइल के जरिए एटीएम से नगद निकाल पाएंगे। इसके तहत ग्राहक बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के एटीएम से नगद निकाल पाएंगे। इससे कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी। वहीं  डेबिट या क्रेडिट कार्ड घर पर भूल जाने पर यूजर्स एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इसमें मोबाइल  के इस्तेमाल से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *