ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Barabani थाना द्वारा रक्तदान, सीपी व मेयर ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर,काजल मित्रा : ( Asansol News Today ) आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वावधान में बाराबनी पुलिस स्टेशन द्वारा उत्सर्ग योजना के तहतस रक्तदान शिविर का आयोजन बाराबनी प्रखंड तथा पंचायत समिति के अग्निवीना सभागार में किया गया।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘उत्सर्ग परियोजना’ के तहत राज्य के विभिन्न थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और इस बार आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत बाराबनी थाने की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

 रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम, डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी और आसनसोल मेयर तथा बराबनी बिधायक बिधान उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर  उदघाटन किया।।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में एडीपीसी के एसीपी हीरापुर जोन प्रतीक रॉय, सीआई हीरापुर शिवनाथ रॉय, बीएमओएच बाराबनी नजनीम रहमान, बाराबनी सामुदायिक विकास अधिकारी सौमित्र प्रतिमबाराबनी थाना प्रभारी अरिंदम मंडल, जिला परिषद सदस्य असित सिंह , बाराबनी प्रखंड अध्यक्ष माला बाउरी, रक्तदान आंदोलन के सेनानी प्रबीर धर सहित आदि मौजूद थे।

इस दिन इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में रक्तदान शिविर के अलावा बाराबनी प्रखंड की गरीब 60 छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा सामग्री सौपी गयी । उसी दिन आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा की

  भीषण गर्मी के कारण लोग काफी परेशान है । जिला अस्पतालों और ब्लड बैंकों में रक्त संकट से जूझ रहे हैं. दैनिक जीवन में रक्त की बहुत आवश्यकता है. थाने की पहल पर हुए इस रक्तदान शिविर के कार्यक्रम की बिधायक ने सराहना की।   शिविर में विभिन्न संगठनों के पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों सहित कुल 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

Leave a Reply