ASANSOL

Asansol पुलिस ने 8 घंटे में बरामद की गायब कार

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today) Asansol पुलिस ने 8 घंटे में बरामद की गायब कार। आसनसोल दक्षिण थाना के निकट सूरज साव की चोरी गई कार को पुलिस ने 8 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। दक्षिण थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्य को दुर्गापुर में लावारिस अवस्था में पाया गया।

गौरतलब है कि आसनसोल के रेलपार इलाके के आरके डंगाल निवासी एक ड्राइवर नंद किशोर प्रसाद की कार  झारखंड के धनबाद के पास सोमवार को बदमाशों ने लूट लिया. मंगलवार को चालक नंद किशोर प्रसाद उर्फ नंदजी लगभग बेहोश होकर किसी तरह  अपने घर पहुंचे. इसके बाद परिवार के सदस्य और अन्य चालक घटना की सूचना देने के लिए आसनसोल दक्षिण पुलिस स्टेशन पहुंचे। जिस वाहन की शिकायत वे थाने में करने आए थे, वह भी थाने से कुछ दूरी से गायब चोरी हो गई । यह कार सूरज साव की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *