ASANSOL

Abhinav Shaw को मिला Maithon Alloys का साथ

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : ( Asansol News Live Today ) आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव ( Young Shooter Abhinav Shaw ) ने अपनी प्रतिभा के बल पर पूरी दुनिया में डंका बजाया है।  उसके सहयोग के लिए मैथन एलॉयज ने हाथ बढ़ाया। तीन साल के लिए उसे स्पॉन्सरशिप के लिए अनुबंध किया। मौके पर मैथन एलॉयज निदेशक सुभाष अग्रवाल, डीएम पश्चिम बर्दवान एस अरुण प्रसाद ,एडीएम पश्चिम बर्दवान अभिजीत शेवाले,  जामुड़िया के व्यवसायी व समाजसेवी अजय खेतान मौजूद थे।

अब अभिनव के आगामी तीन वर्षों का सारा खर्च मैथन अलॉयज उठायेगी . अभिनव के पिता रूपेश साव ने कहा कि वह इसके लिए मैथन एलॉयज के प्रति आभारी हैं। गौरतलब है  कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ( आईएसएसएफ ) जूनियर वर्ल्ड कप 2022 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में  सिल्वर मेडल जीत कर अभिनव ने आसनसोल सहित देश का नाम रोशन किया । वर्ष 2018 से वह शूटिंग में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर आसनसोल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुके हैं।

Leave a Reply