ASANSOL

Asansol-Durgapur में हर साल 300 लोग सड़क हादसे के शिकार, सीपी ने कहा पिछले वर्ष की तुलना में कम हुए हादसे

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ( Asansol Durgapur Police )के आयुक्त सुधीर नीलकंठम ( IPS N Sudheer Kumar)  ने शनिवार को कल्ला मोड़पर आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक गार्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने यहां पर रेनोवेटेड आसनसोल नार्थ ट्रैफिक गार्ड, नया ट्रैफिक चेक पोस्ट, 12 ऑटो मैनुअल सिग्नल, पांच पुलिस सहायता बूथ, नेत्र जांच शिविर तथा फ्री कोचिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर डीसीपी आनंद राय, एसीपी अचिंत्य दे आदि मौजूद थे।

 इस दौरान पुलिस आयुक्त सुधीर एन नीलकंठम ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 12 नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं दुर्गापुर से लेकर आसनसोल तक 5 नए पुलिस असिस्टेंस बूथ बनाए गए हैं साथ ही कल्ला मोड़ पर आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड द्वारा एक चेक पोस्ट बनाया गया है और आसनसोल नॉट ट्रेफिक गार्ड का कायाकल्प किया गया है उन्होंने बताया कि इस तरह से चार जरूरी कदम उठाए गए हैं जिससे आसनसोल नॉर्थ ट्रेफिक गार्ड की कार्यकुशलता में बेहतरी आ सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच संबंध को और मजबूत करने के लिए आज के कार्यक्रम के दौरान मुफ्त नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया है इसके साथ ही बहुत जल्द पुलिस की तरफ से हर सप्ताहांत में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग की भी व्यवस्था की जाएगी 

उन्होंने बताया कि मुख्य तौर पर यह कोचिंग कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को दी जाएगी। ‌ कुछ प्राइवेट ट्यूटर और पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी बच्चों को पढ़ाएंगे। ‌ पुलिस आयुक्त ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में हर साल 300 के करीब लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं पुलिस प्रशासन इन हादसों पर नकेल कसना चाहती है उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल मई महीने तक सड़क हादसों में काफी कमी आई है लेकिन इसे और भी कम करने की जरूरत है उन्होंने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि यहां एक तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 है तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 60 है । यही वजह है कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी और दबाव काफी बढ़ जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *