KULTI-BARAKARLatestPolitics

Babul कहीं TMC नेताओं के घर को अपना ना बोल दे : तिवारी

बंगाल मिरर संजीव यादव, बराकर: अभी भाजपा के कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हो रहे है और कुछ लोगो को हमने जान बूझ कर भाजपा में रहने के लिए छोड़ दिये है ताकि आने वाले बिधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता ही उन्हें कूट कूट कर भारी मतों से हार का मुह दिखाएँगे। यह बाते जिला अध्यक्ष सह आसनसोल मेयर जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल यूथ कुल्टी ब्लॉक कॉग्रेश द्वरा आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रानीगंज में अड्डा द्वरा बनाया गया रास्ता और कुल्टी में पेय जल की घर घर मे पानी देने का काम मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ उसे भी बाबूल सुप्रियो कहते है हमने किया है उन्होंने बिधायक उज्वल चटर्जी सहित अन्य लोगो से कहा कि अपने अपने मकानों के कागजात ठीक से रखे नही तो सांसद महोदय कहेंग यह मकान भी हमारा है।

बीजेपी सरकार जबरस्ती वीआरएस लेने के लिए बाध्य करती है


उन्होंने कहा कि 2011 में टीएमसी की सरकार आने के बाद किसी भी अन्य दलों के नेताओ का मकान नही खाली कराया गया यदि बीजेपी की सरकार होती तो हम सबो को घरों से निकाल देती राम मंदिर बनने से हम सभी को खुसी है लेकिन केंद्र सरकार द्वरा कल कारखाना बेचने से हम सबो को भुखमरी के शिकार होना पड़रहा है उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से लोग वीआरएस लेते है लेकिन बीजेपी सरकार जबरस्ती वीआरएस लेने के लिए बाध्य करती है उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश के नेताओ ने आप सबो के ऊपर भारी जिमेवारी दी है ताकि कुल्टी के एक एक लोगो की समस्या का हल करे ।

सांसद के आने पर बना रहता है डर


इस अवसर पर यूथ के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो जब भी आते है हम सबो को भय बना रहता है कि कही भाई भाई को आपस मे लड़ा कर दंगा ना फैला दे उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे युवा वर्ग को सतर्क रहना होगा भाजपा राम के नाम पर लोगो मे मद भेद पैदा कर रही है उनहाने कहा की
इलाके की युवा वर्ग के लोग आज हमारे साथ इस लिए खड़े है कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी इलाके में विकाश का कार्य कर रही है उन्होंने विशाल भीड़ होने पर ब्लॉक युवा अध्यक्ष बाबन मुखर्जी को धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले 2021 कि बिधान सभा चुनाव में उज्वल चटर्जी को चौथी बार बिधायक बनाकर बिधान सभा भेजे बाबन मुखर्जी के प्रयास से लगभग 50 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हुए ।

यहां
मीर हासिम ,कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष बिमान अचरजी ,जिला उपाध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी ,जिला उपाध्यक्ष अभिजित आचर्य,पार्षद प्रेम नाथ साव छात्रनेता जतिन गुप्ता ,सुबल चक्रवती,बोरो चेयरमैन किशना प्रसाद ,बेबी बाउरी,राजकुमार सिह,ललन सिंह ,पपू सिह तूफान तनवीर आलम , महिला नेत्री सोमा दास ,सहित भारी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता महजूद थे।

Leave a Reply