ASANSOL

Railpar में नहीं चलने देंगे रेलवे का बुलडोजर : अभिजीत घटक

शाहीनबाग की तर्ज पर जारी है धरना, पहुंच रहे नेता

बंगाल मिरर,आसनसोल : ( Asansol News Today ) Asansol के रेलपार में शाहीनबाग की तर्ज पर धरना जारी है। वहीं रेलवे द्वारा बिना पुनर्वास के अतिक्रमण न हटाया जाये । रेलपार के चांदमारी इलाके में शाहीनबाग की तर्ज पर धरना  में टीएमसी नेता यहां नियमित रूप से आ रहे हैं और आन्दोलनकारियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। कल रात आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, ब्लाक टीएमसी अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, पार्षद फनसबी आलिया, गोपा हलदर, टीएमसी नेता सुदीप चौधरी, शहनवाज खान रॉकी, भानू बोस आदि मौजूद थे। 

आन्दोलनकारियों को संबोधित करते हुए आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि जब तक  पुनर्वास का आश्वासन देंगे तब तक धरना चलेगा। इसलिए लड़ाई से पीछे नहीं हटना है, हम मिलकर रेलवे के बुलडोजर चलाने पर मुकाबला करेंगे। यहां डटकर आन्दोलन करेंगे,  टीएमसी के नेतृत्व पूरी तरह से आपलोगों े साथ है। 

उन्होंने कहा कि रेलवे इस तरह से वर्षों से रह रहे लोगों को उजाड़ रही है। इंसानियत के आधार पर लोगों को रहने दिया जाये। वहीं अगर उन्हें हटाना है तो पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे। इस तरह लोगों के सिर से छत छीन लेना कहां तक जायज है। राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। ताकि उनके रोजी रोजगार पर किसी प्रकार की आंच न आए।

गौरतलब है कि आसनसोल के रेलपार इलाके के कसाई मोहल्ला, चांदमारी क्षेत्रों के सैकड़ों दुकानदारों को रेलवे की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था। जिसमें उनको रेलवे की जमीन से हटने का निर्देश दिया गया था। नोटिस में उनको बताया गया था कि उनकी दुकान जिस जमीन पर हैं, वह रेलवे की है और रेलवे का कहना है कि वह अनाधिकृत रूप से वहां पर व्यवसाय कर रहे हैं। इस नोटिस के बाद वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया । उनकी रातों की नींद उड़ गई । लोगों को न उजाड़ा जाये। इस मांग को लेकर टीएमसी नेता डीआरएम से मिले थे। लेकिन वहां से निराशा ही हाथ लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *