Barakar का एडीआरएम ने किया दौरा, शक्तिपुंज और इंटरसिटी के ठहराव का प्रस्ताव
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : ( Asansol Barakar News ) आसनसोल रेलंण्डल एडीआरएम एम के मीणा ने बराकर स्टेशन के विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय बिधायक डाक्टर अजय पोद्दार साथ दौरा किया। इस अवसर पर श्री मीणा और बिधायक ने लखियाबाद से मद्रासी पाड़ा तक अस्थाई रूप से सड़क को पक्कीकरन करने को लेकर निरीक्षण किये मालूम हो कि बराकर रेल ब्रिज नम्बर 17 को 2 मार्च से मरम्मत के कारण बन्द कर दिया गया है और ऊक्त अस्थाई सड़क को आम जनता के लिए बना गया है ऊक्त सड़क को पकी करन कराने के लिए बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने स्थानीय बिधायक डाक्टर अजय पोदार को पत्र देकर सड़क को पक्कीकरण करने का अनुरोध किया गया था
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220604-WA0060-e1654404776251-500x211.jpg)
बिधायक ने इसे गम्भीरता से लेते हुए रेलमंत्रालय दिली ओर जनरल मैनेजर ईस्टर्न रेलवे कोलकता तथा पश्चिम बंगाल सरकार के भाजपा दल के विपक्ष नेता सुभेन्दु अधिकारी को पत्र देकर सड़क को पकी करन तथा कई ट्रेनों ीका बराकर में ठहराव की मांग की थी ।इस अवसर पर एडीआरम श्री मीना ने बताया कि ऊक्त अस्थाई सड़क को राज्य सरकार अगर बनाना चाहती है तो रेल एनओसी दे सकती है ।साथ साथ उन्होंने यह भी कहा सड़क को पकी करन करने के लिए फंड की आवयश्कता है उन्होंने कहा कि मरमति हो रही ब्रिज नम्बर 17 को जुलाई तक आरम्भ कर दिया जयागा
इस अवसर स्थानी बिधायक डा. पोदार ने बताया कि स्थानीय लोगो की असुविधा को देखते हुए बराकर स्टेशन पर डेढ़ माह के अंदर लिफ्ट का बनना आरम्भ होजायेगा इस कि रेल मंत्रालय दिली ने स्वीकृति दे दी है इस के अलावा डाउन शक्तिपूंज और रांची- बैद्यनाथधाम इंटरसिटी एक्सप्रेस का बराकर स्टेशन पर ठहराव का प्रस्ताव जनरल मैनेजर ईस्टर्न रेलवे कोलकता ने रेलमंत्रालय को भेज दिया है ।श्री मीणा के साथ डीआरम कार्यलय के कई इंजीनियर,अधिकारी साथ मे थे ।
इस अवसर पर श्री पोदार के साथ कुल्टी ब्लॉक भाजपा संयोजक राजेश सिन्हा ,बिभास सिह,राजू यादव,सोनू चौरसिया,मनमोहन राय ,दीपक झा,प्रेम देव दास ,बलि भाय ,अर्जुन अग्रवाल , बालमुकुंद अग्रवाल ,रामेश्वर भगत ,शंकर शर्मा ,शहीत अन्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर बराकर चेम्बर ऑफ कोमर्ष के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने श्री मीणा को गुलजस्ता देकर समानित करते हुए एक ज्ञापन दिया।बिधायक श्री पोदार ने बराकर स्टेशन परिषर पर बुके देकर समानित किया ।