CISF और पुलिस पर कोयला चोरों का हमला, गाड़ी में तोड़फोड़
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर: पांडवेश्वर के सोनपुर बजारी में कोयला चोरी रोकने गए सीआरपीएफ और पुलिस पर कोयला चोरों ने हमला कर दिया है इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है ।आरोप है कि इलाके के कोयला चोरों ने कोयला चोरी रोकने के प्रयास में सीआईएसएफ की गाड़ी में तोड़फोड़ की और मौके पर जाने पर पुलिस पर हमला कर दिया. घटना कल रात 11 बजे पांडबेश्वर थाने के सोनपुर बाजारी के सीएसपी साइड इलाके की है.
सूत्रों ने बताया कि सोनपुर बाजारी के सीएसपी वैगन से कोयला चोरी की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर हमला बोल दिया. सीआईएसएफ की गाड़ी में तोड़फोड़ की। कोयला चोरों के हमले में सीआईएसएफ का एक कर्मचारी घायल हो गया। उन्हें छोरा अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ईसीएल के कल्ला अस्पताल ले जाया गया। घटना की खबर मिलते ही पांडबेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कोयला चोर होने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला बोल दिया.स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.