ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURRANIGANJ-JAMURIA

ADPC के 25 थाना और फाड़ी प्रभारी बदले गए

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol Durgapur police NEWS) ADPC के 25 थाना और फाड़ी प्रभारी बदले गए। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में 25 थाना और फाड़ी प्रभारियों की अदला-बदली की गई है इसमें कई प्रभारियों के पर कतरे गए हैं तो कई को प्रमोशन मिला है ।

चर्चित नाम में देखे तो 12 बनी थाना प्रभारी अरिंदम मंडल को दुर्गापुर केएमटीएस थाना का प्रभारी बनाया गया है संजीव दे को लाइन से दुर्गापुर कोक ओवन थाना का प्रभारी बनाया गया है वही अजय बात को कोक ओवन थाना से हटाकर साकतोड़िया फाड़ी प्रभारी बना दिया गया है मनोरंजन मंडल को डीडी से बाराबनी थाना का प्रभारी बनाया गया है । वही करतार सिंह को भी डीडी से जहां गिरि मोहल्ला टीओपी का प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply