ASANSOL

Asansol में रेलवे ने हटाया अतिक्रमण, तृणमूल का प्रदर्शन, धमकी

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : (Asansol News live Today in Hindi) Asansol में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, हड़कंप, आसनसोल नगरनिगम से नजरूल 13 नंबर मोड़ तक स्टेशन रोड पर बुधवार की सुबह रेलवे द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। बीते दिनों दर्जनों अस्थायी दुकानों को हटाये जाने के बाद भी वहां कुछ लोग दुकाने अस्थायी तौर पर लगा रहे थे। जिसके खिलाफ  रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं रोजीरोटी के साधन उजाड़े जाने से उनमें आक्रोश देखा गया। आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। 

यूनियन नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि रेलवे प्रशासन मनमानी और गुंडागर्दी कर रहा है। आज भी फुटपाथ पर बैठे लोगों पर जुल्म किया। उनका सामान उठाकर ले गये। कल सपरिवार डीआरएम कार्यालय के सामने धरना पर बैठ जायेंगे। रेलवे बीजेपी की दलाली करना बंद करे। गरीबों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। फुटपाथ पर यह लोग रोजगार कर रहे है। इस तरह इनके पेट पर लात नहीं मारने दिया जायेगा। कभी स्कूल तो कभी क्वार्टर रेलवे तोड़ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *