बरनवाल समिति नियामतपुर द्वारा शर्बत और चना वितरण
बंगाल मिरर, नियामतपुर : गंगा दशहरा के अवसर पर बरनवाल समिति नियामतपुर द्वारा गुरुवार को भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत दिलाने के लिए शर्बत वितरण किया गया। नियामतपुर में पिलानीवाला मेडिकल के पास समिति के सदस्यों ने सुबह से ही हजारों लोगों के बीच शर्बत और चना वितरण किया।इसमें समिति के तमाम सदस्यों कीसक्रिय भूमिरा रही। गोपाल लाल बरनवाल ने बताया कि समिति नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्य करती है।