KULTI-BARAKAR

Barakar- चिरकुंडा ब्रिज पर नकाबपोश अपराधियों ने 4.7 लाख छीने

बंगाल मिरर, बराकर: चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर पुल में नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने बराकर स्टेशन रोड के व्यवसाई सुरेश डालमिया के पुत्र सोनू डालमिया व मुंशी गोपाल प्रसाद के साथ मारपीट कर 4,70000/ चार लाख सत्तर हजार रूपये की दिन के उजाले में छिनतई कर भाग खड़े हुए , इधर चिरकुंडा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है

.जानकारी के अनुसार सोमवार करीब 12बजे व्यवसाई सोनू डालमिया और मुंशी गोपाल प्रसाद चार लाख सत्तर हजार रूपये लेकर बाइक पर सवार होकर चिरकुंडा स्थित बैंक आफ इंडिया आ रहे थे की ठीक बीच पुल पर लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी पीछे से आ धमके और व्यायसायी एवम उनके मुंशी के साथ मारपीट कर चार लाख सत्तर हजार छीन कर चिरकुंडा की ओर भाग खड़े हुए ।

Leave a Reply