Breaking : Asansol में सड़क हादसे में एक की मौत, जाम
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( ASANSOL NEWS LIVE TODAY) Breaking : Asansol में जीटी रोड पर वाहन के धक्के से एक की मौत, सड़क जाम। आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत जीटी रोड पर गोपालपुर के निकट गुरुवार की सुबह एक वाहन के धक्के से सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान स्थानीय चाय दुकानदार के रूप में हुई है जिसका नाम राजू बताया जा रहा है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर लेकर जीटी रोड जाम कर दिया है
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक उस वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा मृत व्यक्ति के परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता उस गोपालपुर में बैरिकेडिंग नहीं की जाती तथा निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास यातायात नियंत्रण की व्यवस्था नहीं की जाती है। इनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा करीब साढ़े 11 बजे जाम हटाया गया।