ASANSOL

चैंबर ने शुरू की ट्रेड फेयर की तैयारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : कल शाम आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स भवन मुर्गाशाल में 2022 -2024 के कार्यकारणी की पहली बैठक हुई । इस बैठक में चेम्बर के शपथ समारोह के साथ साथ व्यवसायियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई । अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़िया एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने खुशी जाहिर की इस बार बोर्ड में युवाओं की प्रधानता है । इसलिए 2022 -2024 में आसनसोल चेम्बर अपनी ऊंचाईयों को छुएगा । उन्होंने 2023 ट्रेड फेयर की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

 यहां सलाहकार जगदीश प्रसाद केडिया , सत्यनारायण दारूका , नरेश अग्रवाल समेत नई कार्यकारिणीके मुकेश तोदी, आनंद राणा, अशोक अग्रवाल, आनंद पारीक, सुदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *