ASANSOL

रेलपार कर्मतीर्थ में किया गया पौधारोपण

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम अंचल में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 10 बोरो में निगम प्रतिनिधियों की ओर से पौधारोपण किया गया । आसनसोल नगर निगम अंतर्गत बोरो संख्या तीन के रेलपार कर्मतीर्थ भवन के निकट नगर निगम के घोषित उपमेयर वशीमुल हक के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर असिस्टेंट इंजीनियर अनिर्बान मुखर्जी , सब एसिस्टेंस इंजीनियर विधान मुखर्जी , सैनिटेशन इंस्पेक्टर सुमन चटर्जी और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं उपस्थित थीं ।

निगम के उपमेयर वशीमुल हक ने कहा कि नगर निगम अंतर्गत सभी बोरो में पौधारोपण का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है । प्रत्येक बोरो में पौधे लगाए गए और उसके संरक्षण का दायित्व भी लिया है । उन्होंने कहा कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए नगर निगम द्वारा सराहनीय कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से सात करोड़ 35 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई है। इससे हमारे जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि और बेहतर से ढंग से काम करें इसमें नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है

Leave a Reply