Asansol में आज खत्म होगा 4 महीने का इंतजार, यह 5 बनेंगे MMIC
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol में यह 5 बनने जा रहे हैं MMIC। आसनसोल नगर निगम के मेयर पद के शपथ लेने के करीब 4 महीने के बाद मेयर परिषद का गठन होने जा रहा है आज 5। मेयर परिषद सदस्य शपथ लेंगे। यह 5 सदस्य कौन होंगे इसे लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। बंगाल मिरर पर पढे कौन है यह पांच।




आधिकारिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पांच में उपस्थित सदस्यों में पांच अलग-अलग विधानसभा के वार्डों के पार्षद है पांचों विधानसभा के बीच सामंजस्य बनाकर ही इनका चयन किया गया है इनमें जिनके संभावना है वह है जमुरिया से सुब्रत अधिकारी रानीगंज से देवेंदु भगत, कुल्टी से इंद्राणी चटर्जी मिश्रा, आसनसोल दक्षिण से मानस दास और आसनसोल उत्तर से गुरुदास चटर्जी उर्फ रॉकेट का नाम है।
गौरतलब है कि कल ही मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि घोषणा के साथ ही पांच मेयर परिषदों का शपथ भी होगा। हालांकि उपमेयर और बोरो चेयरमैन के लिए अभी भी इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि अभिजीत घटक और वसीम उल हक को ,उपमेयर घोषित किया गया है। लेकिन कानून अड़चन के कारण आधिकारिक तौर पर उन्हें दायित्व नहीं दिया जा सका है।