ASANSOL

Breaking : Asansol में फर्जी स्टेशन मास्टर पकड़ाया !

बंगाल मिरर, आसनसोल: Breaking : Asansol में फर्जी स्टेशन मास्टर पकड़ाया ! आसनसोल स्टेशन के बाहर एक फर्जी स्टेशन मास्टर को पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि एक आदमी खुद को स्टेशन मास्टर बताकर धौंस जमा रहा था। स्टेशन के बाहर के दुकानदारों को खुद को पानागढ का स्टेशन मास्टर बताते हुए मुफ्त में चीजें मांग रहा था जिसके बाद दुकानदारों ने उसे पकड़ा और आरपीएफ तथा पुलिस को सूचना दी फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है

पकड़े गए युवक के पास एक आई कार्ड भी बढ़ाए मुझे बरामद किया गया है जिसमें उसका नाम तन्मय कर और स्टेशन मास्टर लिखा हुआ है इस कार्ड को जारीकर्ता का नाम भी सीनियर डीपीओ का लिखा हुआ है जबकि इस नाम का कोई आदमी रेलवे में कार्यरत नहीं है बताया जा रहा है कि आसनसोल में फिर एक बार फर्जी नौकरी का गिरोह सक्रिय हो गया है

Leave a Reply