बर्णपुर इस्पात कर्मचारी संघ व बर्णपुर ठीकेदार मज़दूर संघ की नई कमेटी का गठन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: बर्णपुर इस्पात कर्मचारी संघ व बर्णपुर ठीकेदार मज़दूरसंघ का वार्षिक अधिवेशन 16 जून को बर्णपुर भारतीय मज़दूर संघ के कार्यालय विश्वकर्मा भवन मे संपन्न हुआ अधिवेशन की अध्यक्षता श्री संजीत बनर्जी ने किया भारतीय मज़दूर संघ पश्चिम बंगाल प्रदेश के महामंत्री श्री उज्जवल मुख़र्जी व प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी श्री महेंद्र गुप्ता जी, संघ के नगर सह कार्यवाह से प्रकश धुर्व, मत्स्य व पर्यावरण उद्योग के प्रभारी श्री रविशंकर सिंह जी व स्वदेशी जागरण मंच प्रदेश के संपर्क प्रमुख श्री शंकर दयाल मेहता जी की उपस्थित मे पुरानी कमिटी को भाँग हुआ व प्रदेश महामंत्री श्री उज्जवल मुख़र्जी जी नई कमिटी का गठन कर व महेंद्र गुप्ता जी ने इसकी अधिकारी घोषणा कर नई कमिटी को शुभकामनायें दिया।





प्रदेश महामंत्री श्री उज्जवल मुख़र्जी जी ने संगठन के बारे मे बताया व आने वाली चुनौती से लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा और आने वाले 17 नवम्बर को दिल्ली आंदोलन के लिए तैयारियां शुरू करने के लिए कहा और बर्णपुर को 100 कार्यकर्ता को ले जाने का टारगेट दिया
व आने वाले चुनौतीयों से निबटने के लिए सभी का मार्गदर्शन किया